Indian Army Will Buy 'K-9 Vajra Howitzer' Cannon | भारतीय सेना चीन से सटी सीमा पर करेगी तैनात

2022-02-04 28



#IndianArmy #K9VajraHowitzer #LAC

लद्दाख सेक्टर में K-9 Vajra Howitzer की सफलतापूर्वक तैनाती और परीक्षण करने के बाद अब भारतीय सेना इन्हें चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर मध्य और पूर्वी सेक्टर में अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में तैनात करने की तैयारी कर रही है। सेना ने पिछले साल मार्च-अप्रैल के दौरान लद्दाख में इन तोपों की तैनाती की थी। यहां ऐसे इलाकों में इन्हें काफी प्रभावी पाया गया है जहां पर ये तेजी से आगे बढ़ सकती हैं और अग्रिम मोर्चे के क्षेत्रों में जल्दी पहुंच सकती हैं। समाचार एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार सरकारी सूत्रों ने कहा कि इन तोपों के परीक्षण पूरी तरह सफल रहे हैं और अब ऐसी 200 और होवित्जर तोपों की खरीद करने की योजना है